लीगल मामले में फंसी एकता कपूर और सुपरस्टार जीतेंद्र की पत्नी, POCSO-आईटी और आईपीसी एक्ट के तहत केस दर्ज

मुंबई. एकता कपूर और उनकी मां शोभा कपूर कानूनी मुसीबत में फंस गई हैं. ऑल्ट बालाजी की वेब सीरीज ‘गंदी बात’ के एक एपिसोड में नाबालिग लड़कियों से जुड़े अनुचित सीन दिखाने के आरोप में उनके खिलाफ पोक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है. मामला ओटीटी प्लेटफॉर्म ‘ऑल्ट बालाजी’ पर वेब सीरीज ‘गंदी बात’ के सीजन 6 से जुड़ा है. यह केस 18 अक्टूबर को एमएचबी पुलिस स्टेशन में दर्ज किया. यह मामला बोरिवली के रहने वाले योगा इंस्ट्रक्टर स्वनिल रेवाजी नाम के शख्स ने किया है.

रिपोर्ट के मुताबिक, इसके अलावा ऑल्ट बालाजी टेलीफिल्म पर स्ट्रीम हुई ‘क्लास ऑफ 2017’ और ‘क्लास ऑफ 2020’ वेब सीरीज में नाबालिग लड़कियों के अश्लील सीन दिखाए गए हैं. मुंबई पुलिस के मुताबिक, बालाजी टेलीफिल्म लिमिटेड, एकता कपूर और उनकी मां शोभा कपूर के खिलाफ मुंबई के एमएचबी पुलिस स्टेशन में आईपीसी की धारा 295-ए, आईटी एक्ट और पोक्सो एक्ट की धारा 13 और 15 के तहत मामला दर्ज किया गया है. इसके अलावा दो अन्य मामलों में धाराएं लगी हैं.

एकता कपूर और शोभा कपूर के खिलाफ शिकायत की कॉपी.

शिकायत में लिखा है कि फरवरी 2021 से अप्रैल 2021 के बीच ‘ऑल्ट बालाजी’ पर स्ट्रीम हुई इस सीरीज में नाबालिग लड़कियों के अश्लील सीन दिखाए गए थे. शिकायत के अनुसार, नाबालिग लड़की को अश्लील सीन करते हुए और अश्लील डायलॉग बोलते हुए दिखाया गया. वेब सीरीज़ में स्कूली वर्दी पहने एक्टर्स को भी अश्लील हरकतें करते हुए दिखाया गया है, जिससे बच्चों को नुकसान पहुंचने की संभावना है.

Ekta Kapoor Shobha kapoor case

इन तीन के खिलाफ शिकायत दर्ज हुई.

एप से हटाई गई सीरीज

हालांकि, यह विवादित एपिसोड फिलहाल इस ऐप पर स्ट्रीम नहीं हो रहा है. एकता कपूर और उनकी मां शोभा कपूर मिलकर फिल्मों और सीरीज को बरसों से प्रोड्यूस करते आ रहे हैं. इस बीच, एकता की ड्रामा फिल्म ‘लव, सेक्स और धोखा 2’ 19 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज हुई. ‘एलएसडी 2’ का निर्देशन दिबाकर बनर्जी ने किया.

Tags: Ekta kapoor, Web Series

Source link