Fisaddi Trailer Out: दो भाई, एक कॉलेज और हॉस्टल, छोटे-बड़े के बीच की तकरार, धांसू है ट्रेलर

मुंबई. वेब सीरीज फिसड्डी का ट्रेलर आ चुका है. इस सीरीज में भुवन अरोड़ा और पूजन छाबड़ा लीड रोल में हैं. यह सीरीज 18 अक्टूबर को अमेजन एमएक्स प्लेयर पर स्ट्रीम होगी. ‘ फिसड्डी’ दो भाइयों के रिश्ते की कहानी है. ‘फिसड्डी’ में इलाहाबाद के कॉलेज लाइफ दिखाई गई है. यह गोल्डी और विमल नाम के दो भाइयों के प्यार और जुड़ाव को दर्शाती कहानी है. इसमें गोल्डी एक कॉलेज लीजेंड है जिसकी पर्सनैलिटी बहुत बड़ी है तो दूसरा है विमल. जो गोल्डी के हर सपने को साकार करने की जुगत में भिड़ा रहता है.

‘फिसड्डी’ में उनके रिश्ते के उतार-चढ़ाव के साथ-साथ प्रियल महाजन, राजेश जैस, गोपाल दत्त, शबनम वढेरा, शैलजा चतुर्वेदी और मुकुंद पाल जैसे अन्य सदस्यों की भी झलक मिलती है. सीरीज में गोल्डी का किरदार निभाने वाले भुवन ने कहा, “एक अभिनेता के तौर पर गोल्डी का किरदार निभाना मेरे लिए एक अविश्वसनीय यात्रा रही है. किरदार की खामियां और असुरक्षाएं उसे गहराई से जोड़ती है. मेरा मानना ​​है कि दर्शकों को गोल्डी और विमल दोनों में कुछ खास देखने को मिलेगा.”



Source link