नई दिल्ली. IC 814: ‘द कंधार हाईजैक’ इस हफ्ते ही नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई है. इस सीरीज को जहां क्रिटिक्स ने खूब सराहा है, वहीं अब सोशल मीडिया यूजर्स का एक सेक्शन डायरेक्टर अनुभव सिन्हा से नाराज नजर आ रहा है. ये नारजगी इस हद तक बढ़ गई कि एक्स (पूर्व ट्विटर) पर वेब सीरीज को बायकॉट करने की मांग उठने लगी है.
अनुभव सिन्हा पर आतंकवादियों की इमेज व्हाइट वाश करने के आरोप लगे हैं. दरअसल, न्यूज 18 इंग्लिश में प्रकाशित रिपोर्ट के अनुसार IC 814 ‘द कंधार हाईजैक’ के मुख्य आरोपी आतंकियों का नाम इब्राहिम अतहर, शाहिद अख्तर सैयद, सनी, अहमद काजी, जहूर मिस्त्री और शाकिर था. सीरीज में इन आतंवादियों के नाम भोला, शंकर, डॉक्टर, बर्गर और चीफ रखे गए हैं. सीरीज में हिंट किया गया है कि इन आतंकवादियों के कोड नेम थे.
This is just not acceptable @MIB_India @MIB_Hindi @AmitShahOffice @PMOIndia
This is insulting to the nation at large. The propagandists are the biggest perpetrators of the crime against national security and unity.#BoycottIC814 https://t.co/rGsmKC09DO— Sushil K. Parashar (@sugeetp) August 31, 2024