साल 2024 की FLOP फिल्म बनी टॉप ट्रेंडिंग, OTT पर दस्तक देते ही छा गई मूवी, नंबर 2 पर कर लिया कब्जा

02

‘उलझ’ एक ड्रामा-थ्रिलर फिल्म है, जो पिछले महीने अगस्त में रिलीज हुई थी. इसमें जाह्नवी कपूर ने लीड रोल निभाया है. इसके अलावा गुलशन देवैया, रौशन मैथ्यू, राजेश तैलंग, आदिल हुसैन जैसे भी फिल्म का हिस्सा थे. वैसे रिलीज के बाद फिल्म को क्रिटिक्स से निगेटिव रिव्यूज मिले थे. (फोटो साभार: IMDb)

Source link