क्राइम थ्रिलर के ऑडिशन में 10 एक्टर को किया रिजेक्ट, कृति सेनन ने अपनी फिल्म के लिए खुद चुना TV का ये हीरो

नई दिल्ली. कृति सेनन की अपकमिंग फिल्म ‘दो पत्ती’ का ट्रेलर रिलीज हो गया है. काजोल संग कृति सेनन इस फिल्म में कभी न देखे गए अंदाज में नजर आने वाली हैं. कृति अपनी इस अपकमिंग फिल्म में डबल रोल में नजर आएंगी. ‘दो पत्ती’ में उन्होंने एक्टिंग के साथ ही इसे प्रोड्यूस भी किया है. फिल्म की राइटर कनिका ढिल्लों ने बताया कि एक्ट्रेस ने ‘ध्रुव’ के रोल के लिए कम से कम 10 लोगों के ऑडिशन के बाद टीवी एक्टर शाहीर शेख को सेलेक्ट किया.

कनिका ढिल्लों कहती हैं, ‘कृति फिल्म की निर्माता के तौर पर इसमें पूरी तरह से शामिल थीं. उन्होंने सभी ऑडिशन खुद ही किए थे. उन्होंने कहा लास्ट 10 राउंड मैं खुद ही ऑडिशन लूंगी. वो खुद जाकर सबके ऑडिशन लेती थीं. आधे लोग ये सोचकर घबरा जाते थे कि कृति ऑडिशन लेने आई हैं’. कनिका ढिल्लों के मुताबिक कृति ने उनसे कहा था कि फिल्म के लिए बहुत जरूरी है कि उन्हें सही ध्रुव मिले.

यहां देखें ट्रेलर

शाहीर शेख संग जमी केमिस्ट्री
कृति सेनन ने राइटर से कहा कि वो चाहती हैं कि उन्हें एकदम सही ध्रुव मिले क्योंकि फिल्म में ध्रुव संग उनकी केमिस्ट्री बहुत महत्व रखती है. शाहीर शेख संग ऑडिशन के दौरान उन्हें लगा कि सिर्फ उनके साथ ही केमिस्ट्री जम रही है. एक्ट्रेस को लगा कि उनकी केमिस्ट्री काम कर रही है.

इस दिन होगी रिलीज
काजोल, कृति सेनन और तन्वी आजमी स्टारर फिल्म ‘दो पत्ती’ इस साल की मच अवेटेड फिल्म है. फिल्म के ट्रेलर को देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि ये एक मर्डर मिस्ट्री है. सस्पेंस और थ्रिल से भरपूर ये फिल्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी. ‘दो पत्ती’ 25 अक्टूबर को नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी.

Tags: Entertainment news., Kajol Devgn, Kriti Sanon

Source link