‘सहेली का पति पसंद करे, इसलिए अरमान मलिक से मिलती थीं’? कृतिका मलिक ने दिया जवाब-‘सच कड़वा लगता है’

मुंबई. ‘बिग बॉस ओटीटी 3’ की विनर बनीं लेकिन पूरे सीजन में कृतिका मलिक, अरमान मलिक और पायल मलिक ही छाए रहे. पायल मलिक दूसरे हफ्ते के बाद एलिमिनेट हो गई थीं. लेकिन अरमान और कृतिका ने लंबा सफर तय किया. हालांकि अरमान भी फिनाले वीक में एविक्ट हो गए और उनकी दूसरी पत्नी कृतिका ग्रैंड फिनाले तक पहुंची. इस सीजन में अरमान, पायल और कृतिका कभी शादियों को लेकर तो कभी एडजस्टमेंट को लेकर चर्चा में रहे. पायल शो से बाहर आईं, तो उन्होंने अरमान से तलाक की बात की. कृतिका को जब इसका पता चला तो वह खूब रोईं.

कृतिका मलिक जब बिग बॉस ओटीटी 3 के खत्म होने के बाद बाहर आईं, तो उन्होंने उन तमाम सवालों के जवाब दिए, जिन्हें लेकर उन्हें और उनकी फैमिली को ट्रोल किया जा रहा था. कृतिका ने पायल की तलाक वाली बात पर कहा कि उन्हें विश्वास ही नहीं हो पाया कि वो तलाक देने के बारे में सोच रही हैं. उन्होंने कहा कि न तो वो और न ही उनकी फैमिली दो शादियों को सपोर्ट करती है.

अरमान मलिक से इरादतन नहीं मिलीं कृतिका मलिक

कृतिका मलिक से जब पूछा गया,”अरमान मलिक आपके बेस्ट फ्रेंड के पति हैं. फिर भी आप इरादतन उनसे मिलने जाती थीं कि वो आपको पसंद करें?” कृतिका ने बिने हिचके इस पर सफाई देते हुए कहा कि सबको सच हमेशा कड़वा लगता है. लेकिन सच्चाई यह है,”मैं अरमान जी से उस इरादे से कभी नहीं मिलती थी. मैंने शो में बिल्कुल सच्ची बात बताई है.”

कृतिका मलिक बोलीं- ‘सच कड़वा होता है’

कृतिका मलिका ने आगे कहा कि जिस शो में वो हिस्सा ले रहे थीं, उसमें सच ही बोलना पड़ता है. अगर आप झूठ बोलेंगे, तो कोई आपको पसंद नहीं करेगा. उन्होंने सच बताया, तो लोगों ने उनकी आलोचना की. ट्रोल किया. उन्होंने कहा, “मैं जानती हूं बहुत से अभी भी नफरत कर रहे हैं. लेकिन मैंने अपनी लाइफ की सच्चाई बताई थी और सच कड़वा ही लगता है. लेकिन जो भी है यही सच है.”

Tags: Bigg boss, Bigg Boss OTT

Source link