नई दिल्ली. ‘बिग बॉस ओटीटी 3’ भले ही सना मकबूल के नाम रहा हो, लेकिन कृतिका मलिक पूरी लाइमलाइट लूट ले गई हैं. कृतिका टॉप 5 में से एलिमिनेट होने वाली पहली कंटेस्टेंट्स थीं. उन्होंने पूरी सिद्दत के साथ दिल से इस शो को खेला. उनके साथ उनके पति अरमान मलिक फिनाले वीक में एविक्ट हुए, जबकि उनकी दोस्त और अरमान की पहली पायल 20 दिन बाद ही एविक्ट हो गईं. शो में तीनों के रिलेशन को लेकर तरह-तरह की बातें हुईं. इस बीच कृतिका इमोशनल नजर आईं.
कृतिका मलिक ने हिम्मत नहीं हारी और ग्रैंड फिनाले तक पहुंची. ग्रैंड फिनाले सेलिब्रेशन के बाद उन्होंने कहा कि जो हो गया सो हो गया. वह अब आगे काम पर फोकस करेंगे. जब उनसे फ्यूचर से जुड़े प्लान के बारे में पूछा गया, तो अपने कलेक्न ब्रांड, सैलून, म्यूजिक वीडियो और वेब सीरीज के बारे में बताया.
कृतिका मलिक बेटी के नाम पर शुरू करेंगी ब्रांड कलेक्शन
कृतिका मलिक ने पीटीआई को दिए इंटरव्यू में पहले पायल मलिक के तलाक वाले बयान पर प्रतिक्रिया दी फिर फ्यूचर प्लान के बारे में बात की. उन्होंने बताया कि वह बेटी तूबा के नाम पर ब्रांड लेकर आ रही हूं. उन्होंने कहा, “मेरा खुद का ब्रांड आने वाला है. यह बेटी तूबा के नाम पर ‘तूबा कलेक्शन’ होगा. साथ ही साथ मेरा खुद का सैलून है, वो भी आने वाला (फ्रेंचाइजी) है. यह स्किन सैलून होगा.”