शरद ने कालीन भैया को क्यों बचाया था? मिर्जापुर 3 में मिलेंगे दो बड़े सवालों के जवाब, सीजन 2 के अंत में छिपे संकेत

नई दिल्ली: ‘मिर्जापुर’ का तीसरा सीजन अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज होने को तैयार है. पॉलिटिकल ड्रामा सत्ता संघर्ष की कहानी है, जिसका तीसरी किस्त 5 जुलाई 2024 को रिलीज होगी. ‘मिर्जापुर सीजन 3’ वहीं से शुरू होगा, जहां यह पिछले सीजन में समाप्त हुआ था. यानी मुन्ना भैया की हत्या और कालीन भैया की शरद के साथ साझेदारी के आगे की कहानी दिखाई जाएगी. सीजन 2 एक नई शक्ति संतुल की ओर इशारा कर रहा है. इसमें गुड्डु और कालीन के बीच जबरदस्त टकराव होने की उम्मीद है, जिसके बाद कहानी में नए किरदारों को पेश किया जाएगा.

मिर्जापुर के सीजन 2 के अंत में क्या हुआ था? आइए, ‘मिर्जापुर सीजन 3’ के प्रीमियर से पहले हम सीजन 2 के फिनाले के बारे में जानते हैं. दूसरे सीजन में गुड्डु (अली फजल), गोलू (श्वेता त्रिपाठी) और डिंपी (हर्षिता गौड़) के साथ सत्ता संघर्ष में इजाफा देखा गया, जो बदले के लिए तड़प रहे थे. दूसरी ओर, मुन्ना (दिव्येंदु शर्मा) कंट्रोल पाने के लिए बेताब था.

‘सीजन 2’ के निर्माताओं ने कुछ अहम किरदारों की मौत और लड़ाई से दर्शकों को चौंका दिया. कालीन भैया के वफादार साथी मकबूल, जिसने बाउजी (कुलभूषण खरबंदा) पर बंदूक तान दी थी, बीना (रसिका दुग्गल) को बदला लेने के लिए उकसाता है. क्लाइमैक्स में मुन्ना भैया बुरी तरह गिरा, तो राजा के प्रभाव में आकर अपने पिता के खिलाफ हो गया.



Source link