‘पंचायत’ के रीमेक का OTT पर दबदबा, ‘थलैवेट्टियां पलायम’ ने टॉप 10 शो में बनाई जगह

नई दिल्ली: TVF ने हमेशा ऐसे शो बनाए हैं जो दर्शकों से बहुत अच्छे से जुड़ते हैं और यह दिखाते हैं कि उन्हें अपने दर्शकों को अच्छी तरह से समझने में महारत हासिल है. ‘थलैवेट्टियां पलायम’ की सफलता की आजकल पूरे देश में चर्चा हो रही है. इसे चारों ओर से प्यार और सराहना मिल रही है. यह शो देश की पहली तमिल सीरीज है जो सभी का ध्यान अपनी तरफ खींच रही है.

‘थलैवेट्टियां पलायम’ पहली रीजनल शो है, जिसने देशभर में अपना असर डाला है.यह पहली बार है जब एक तमिल सीरीज नेशनल लेवल पर ट्रेंड कर रही है और लोग इसके कॉन्टेंट को पसंद कर रहे हैं. नॉर्थ में लोगों का दिल जीतने के बाद यह शो साउथ में भी पॉपुलर हो रहा है, जो TVF की स्किल को दिखाता है कि वो ऐसा कॉन्टेंट बना रहे हैं जो हर जगह के दर्शकों से कनेक्ट कर पा रहा है.

‘थलैवेट्टियां पालयम’ को मिले 2.1 मिलियन व्यूज
TVF के ‘थलैवेट्टियां पलायम’ ने अपनी रिलीज के तुरंत बाद ही पॉपुलैरिटी हासिल करना शुरू कर दिया. ऑरमैक्स मीडिया के ओटीटी व्यूअरशिप अनुमान के मुताबिक, यह एकमात्र रीजनल शो है जो 2.1 मिलियन व्यू के साथ भारत में टॉप 10 सबसे ज्यादा देखे जाने वाले स्ट्रीमिंग ओरिजिनल में शामिल है. यह TVF के लिए एक और बड़ी उपलब्धि है.

टॉप 10 टीवी शोज में शामिल हुआ ‘थलैवेट्टियां पालयम’
शो ‘थलैवेट्टियां पलायम’ भारत के टॉप 10 टीवी शो में भी शामिल हो चुका है. इसकी जबरदस्त सफलता यह दिखाती है कि ऐसे कंटेंट भाषा की बाधाओं से परे होने के साथ-साथ सफलता के नए स्टैंडर्ड सेट करने के लिए तैयार हैं. बता दें कि इस साल TVF ने सपने वर्सेज एवरीवन, वेरी पारिवारिक, पंचायत सीजन 3, कोटा फैक्ट्री सीजन 3, गुल्लक सीजन 4 और अरेंज्ड कपल जैसे शो के साथ अपना दबदबा बनाया है.

FIRST PUBLISHED : October 3, 2024, 19:23 IST

Source link