Showtime: सस्पेंस-ड्रामा में इमरान हाशमी का कमबैक, नसीरुद्दीन शाह की हल्की झलक, विजय राज पड़े सबपर भारी

मुंबई. वेब सीरीज ‘शोटाइम’ का दमदार ट्रेलर रिलीज हो गया है. सीरीज में इमरान हाशमी, मौनी रॉय, राजीव खंडेलवाल, विजय राज और नसीरुद्दीन शाह जैसे दमदार एक्टर हैं. ट्रेलर में सस्पेंस और ड्रामा की भरमार देखने को मिल रही है. शो में इमरान रघु खन्ना का किरदार निभाया है, जो प्रोड्यूसर है. वहीं, राजीव खंडेलवाल और मौनी रॉय एक्टर्स हैं. दोनों अपने कमबैक के लिए तमाम तरह की कोशिशें कर रहे हैं, लेकिन सफल नहीं हो पा रहे हैं. विजय राज और इमरान हाशमी के किरदार की लड़ाई देखने लगायक है.

‘शोटाइम’ फिल्मी दुनिया की कड़वी सच्चाई को दिखाती है. ट्रेलर में विजय राज और इमरान हाशमी बाकी सभी कलाकारों पर भारी नजर आ रहे हैं. सीरीज 12 जुलाई को डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर स्ट्रीम होगी. इमरान ने सीरीज के बारे में कहा, “किसी भी अन्य जगह की तरह, इंडस्ट्री में भी उतार-चढ़ाव आते रहते हैं, लेकिन एक बार जब आप इसकी रियलिटी को समझ जाते हैं, तो आप यहां टिक जाते हैं.”

इमरान हाशमी ने कहा, “रघु खन्ना करण जौहर का एक वर्जन हैं और किसी भी चुनौती को पूरा करने के लिए उनका जुनून और जोश, मुझे हमेशा करण की याद दिलाता है. कभी-कभी मैं सोचता हूं कि अगर इंडस्ट्री में रघु खन्ना जैसे निर्माता होते, तो इसका क्या हश्र होता? इतने सालों के अपने करियर में मैंने कभी भी रघु जैसा निर्माता नहीं देखा.”

ट्रोल्स से अफेक्टेड होती हैं एक्ट्रेसेज

इमरान हाशमी ने आगे बताया, “निर्माताओं की मौजूदा पीढ़ी कलाकारों की सनक और पसंद पर काम कर रही है, लेकिन रघु का किरदार बिल्कुल इसके विपरीत है.” वहीं, मौनी रॉय ने कहा, ”यास्मीन का किरदार यह दिखाने की कोशिश करता है कि इंडस्ट्री में एक्ट्रेसेज के साथ क्या-क्या होता है, जो फैंस और इंडस्ट्री द्वारा ट्रोल किए जाने के बावजूद खुद के लिए स्टैंड लेती हैं. जबकि, इस ट्रोलिंग ने यह परिभाषित नहीं किया कि हम कलाकार के रूप में कौन हैं, हम अपने दर्शकों के प्यार के लिए जीते हैं और यही कारण है कि यह नेगेटिव एनर्जी हम पर प्रभाव छोड़ती है.”

Tags: Emraan hashmi, Naseeruddin Shah, Web Series

Source link