‘अरे गजगामिनी…’ गोलू गुप्ता पर फैंस बरसा रहे प्यार, मिर्जापुर 3 के सस्पेंस का श्वेता त्रिपाठी ने खोला राज

03

श्वेता त्रिपाठी ने कुबूल किया कि उन्हें शो के प्रति इतने प्यार की उम्मीद नहीं थी. वे बोलीं, ‘हम अपना काम करने गए और हमने वास्तव में इसका आनंद लिया. सिर्फ एक्टर्स और स्क्रिप्ट्स की वजह से नहीं, बल्कि ऑफ-स्क्रीन हमें जो सीखने को मिला, उसकी वजह से भी मजा आया. एक शिफ्ट आमतौर पर 12 घंटे की होती है. आप एक अच्छे समय के लिए शूटिंग कर रहे हैं और फिर आप चर्चा, विचार-मंथन आदि कर रहे हैं. लोग कैसे हैं, यह वाकई में एक व्यक्ति के रूप में आप पर असर डालता है. इसलिए मैंने न केवल कलाकारों से, बल्कि उन लोगों से भी कुछ सीखा है जिनके साथ मैं काम करती हूं.’

Source link