‘मुझे अपनी बीवी का खून लाकर दो’, व्यापारी ने खूंखार जिन्न से किया सौदा, रूह कंपा देगी Horror फिल्म की कहानी

Best Horror Film On OTT: आज हम आपको एक धांसू हॉरर फिल्म के बारे में बताते हैं, जिसकी कहानी रूह कंपा देगी. सीधा-सादा व्यापारी लालच में आकर जिन्न से सौदा कर बैठता है, जिसके बाद उसकी पूरी जिंदगी बर्बाद हो जाती है. यहां तक कि वह अपनी पत्नी को भी हमेशा-हमेशा के लिए खो देता है. आईएमडीबी पर फिल्म की रेटिंग भी तगड़ी है.

Source link