2 क्राइम थ्रिलर देखकर हिल जाएगा दिमाग, 8 से ज्यादा है दोनों की IMDB रेटिंग, देखकर भूल जाएंगे सीरीज ‘मिर्जापुर’

Crime Thriller Web Series Better Than Mirzapur: वेब सीरीज ‘मिर्जापुर’ के तीन सीजन आ चुके हैं. इन तीनों ही सीजन को ऑडियंस और क्रिटिक्स ने खूब सराहा. इसकी पॉपुलैरिटी को देखते हुए मेकर्स हाल में ‘मिर्जापुरः द फिल्म’ का ऐलान किया. ‘मिर्जापुर’ को बेस्ट क्राइम थ्रिलर माना जाता है. इससे बेहतर आईएमडीबी रेटिंग वाली 2 और क्राइम थ्रिलर सीरीज भी हैं.

Source link