‘सिटाडेल: हनी बनी’ में धमाकेदार एक्शन को तैयार वरुण धवन-सामंथा, टीजर में दिखी खास झलक, जानें कब होगी रिलीज

नई दिल्ली: वरुण धवन-सामंथा रुथ की ‘सिटाडेल हनी बनी’ का धमाकेदार टीजर रिलीज हो गया है. टीजर की शुरुआत में ही वरुण धवन टपोरी अंदाज में नजर आ रहे हैं. माथे पर चोट खाए वरुण की शो के इस टीजर में कई सीन्स ऐसे हैं जो वरुण के फैंस को हैरान कर सकते हैं. वहीं सामंथा दुश्मनों से घिरी अपनी जान बचाने की कोशिश करती नजर आ रही हैं. टीजर की शुरुआत में हनी और बनी की खुशहाल जिंदगी नजर आ रही है. दोनों यहां वहां घूम रहे हैं, खुश हैं, मस्ती कर रहे हैं. साथ ही इसमें उनका इंटेंस लुक भी नजर आ रहा है. वे सीरीज में जासूस की भूमिका में हैं. टीजर आते ही फैंस की एक्साइटमेंट शो के प्रति और भी ज्यादा बढ़ गई है.

एक्शन से भरपूर जासूसी शो ‘सिटाडेल हनी बनी’ इस साल 7 नवंबर को ओटीटी पर रिलीज होगा. शो की रिलीज की तारीख का खुलासा गुरुवार को मुंबई के बांद्रा पश्चिम इलाके में महबूब स्टूडियो में एक इवेंट के दौरान किया गया. इवेंट में बॉलीवुड स्टार वरुण धवन और शो में उनकी कोस्टार सामंथा रुथ प्रभु भी शामिल हुईं.



Source link