नई दिल्ली. बिग बॉस ओटीटी 3 के घर में रोज हंगामा देखने को मिल रहा है. लेकिन प्रीमियर एपिसोड के बाद से जो कंटेस्टेंट सबसे ज्यादा चर्चाओं में हैं वो दो बीवियों वाले यूट्यूबर अरमान मलिक. शो में वह अपने दोनों पत्नियों के साथ पहुंचे थे, लेकिन कुछ दिनों के बाद ही उनकी पहली पत्नी एलिमिनेट हो गईं. शो में उनका यूं दोनों बीवियों के साथ एंट्री लेना कई लोगों को रास नहीं आ रहा, जिसकी वजह से वह ट्रोल हो रहे हैं. एक तरफ जहां कई लोग अरमान को निशाने पर ले रहे हैं तो वहीं बिग बॉस 17 कंटेस्टेंट और टीवी एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे के पति विक्की जैन को अरमान का गेम पसंद आ रहा है.
अंकिता लोखंडे के पति विक्की जैन बिग बॉस ओटीटी 3 को फॉलो कर रहे हैं. विक्की ने हाल ही में बताया कि उन्हें शो में अरमान मलिक पसंद आ रहे हैं. विक्की की बात सुनने के बाद अंकिता हैरान रह गईं. पवित्र रिश्ता एक्ट्रेस ने अपने पति से फिर क्या कहा, चलिए बताते हैं आपको…
बिग बॉस ओटीटी 3 के कंटेस्टेंट अरमान मलिक इन दिनों सोशल मीडिया पर ट्रोल्स के निशाने पर हैं. शो में यूट्यूबर ने अपनी दोनों बीवियों पायल और कृतिका के साथ एंट्री लेने के बाद उन पर बहुविवाह को प्रमोट करने का आरोप भी लगा, जिसके बाद से ही वह लगातार ट्रोल हो रहे हैं. एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें विक्की जैन से पैपराजी पूछते हैं- ‘क्या आप लोग बिग बॉस देख रहे हैं?’ इस पर जहां अंकिता कहती हैं कि वह शो नहीं देख रही हैं, वहीं विक्की ने माना कि वह बिग बॉस ओटीटी 3 देख रहे हैं. इसी बीच विक्की ने ये भी कहा कि उन्हें इस सीजन में अरमान मलिक पसंद हैं. ये सुनते ही अंकिता अजीब मुंह बनाती हैं और विक्की की तरफ देखने लगती हैं.