Trailer: 3 दिन बाद OTT पर होगा धमाकेदार ‘विस्फोट’, रितेश देशमुख-फरदीन खान की सीरीज उड़ा देगी दिमाग का फ्यूज

नई दिल्ली.  फरदीन खान ने संजय लीला भंसाली की वेब सीरीज ‘हीरामंडी’ से जबरदस्त वापसी की. भले ही सीरीज में उनका किरदार सीमित था, लेकिन वह अपने शानदार अभिनय से दर्शकों पर छाप छोड़ने में सफल रहे. ‘हीरामंडी’ के बाद फरदीन खान अक्षय कुमार, वाणी कपूर और तापसी पन्नू संग फिल्म ‘खले खेल में’ नजर आए. इस फिल्म में भी उनके अभिनय को काफी सराहा गया. अब वह जल्द ही एक बार फिर वेब सीरीज के जरिए ओटीटी पर छाने को तैयार हैं. फरदीन खान और रितेश देशमुख की जोड़ी ‘विस्फोट’ में नजर आने वाली है.

अपकमिंग वेब सीरीज ‘विस्फोट’ का धमाकेदार ट्रेलर रिलीज हो गया है. इसके ट्रेलर को देखते ही फैंस ने इसे सुपरहिट करार दे दिया है. ट्रेलर में दो अलग-अलग लोगों की जिंदगी कैसे आपस में उलझ जाती है इसकी झलक दिखाई गई है. ‘विस्फोट’ में रितेश देशमुख एक पायलट के किरदार में हैं, वहीं फरदीन खान चौल में रहने वाले एक गरीब इंसान का किरदार निभाते हैं.

सस्पेंस के साथ पेश होगी क्राइम थ्रिलर
दोनों अपनी-अपनी अलग जिंदगी जी रहे होते हैं कि तभी कुछ सीरीज ऑफ इवेंट्स के चलते दोनों की जिंदगी आपस में उलझ जाती हैं. ‘विस्फोट’ प्यार, धोखे, सस्पेंस और क्राइम से भरी एक कहानी पेश करने का वादा करती है. ट्रेलर को देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि जैसे-जैसे सीरीज की कहानी आगे बढ़ती है, वैसे-वैसे सस्पेंस भी बढ़ते जाता है.

इस दिन होगी रिलीज
थ्रिल से भरपूर इस क्राइम-सस्पेंस सीरीज ‘विस्फोट’ में एक्ट्रेस क्रिस्टल डीसूजा, प्रिया बापट, शीबा चड्ढा जैसे कई नामी कलाकार हैं. ये सीरीज 6 सितंबर को जियो सिनेमा पर रिलीज होगी. इस सीरीज को आप मुफ्त में नहीं देख सकते हैं. आपको जियो सिनेमा का सब्सक्रिफ्शन लेना पड़ेगा.

Tags: Fardeen Khan, OTT Platforms, Riteish Deshmukh, Web Series

Source link