अपने फेवरेट चैटबॉट से पूछें कैसा भी सवाल, WhatsApp पर आ रहा AI Studio फीचर

WhatsApp AI Studio Feature: वॉट्सऐप पर एक के बाद एक नये फीचर्स की एंट्री होती रहती है. कंपनी ने कुछ दिन पहले ही सर्च बार में मेटा AI को ऑफर करना शुरू किया था, जिसके बाद कंपनी इस फीचर को लगातार अपग्रेड करने का सोच रही है. WABetaInfo की रिपोर्ट के मुताबिक, वॉट्सऐप अब अपने यूजर्स के लिए एडिशनल चैटबॉट्स के साथ एआई स्टूडियो (AI Studio) फीचर रोलआउट करने जा रहा है. 

वॉट्सऐप पर आए हर एक फीचर की जानकारी देने वाले WABetainfo ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक स्क्रीनशॉट भी शेयर किया है. जिसमें बताया गया है कि इस फीचर में हर तरह के सवाल के लिए एक पर्सनल चैटबॉट मिलेगा. कंपनी इस अपडेट में एक रिडिजाइन्ड सेक्शन दे रही है, जिसमें यूजर मेटा और थर्ड पार्टी क्रिएटर्स के कई हेल्पफुल और फन एआई को एक्स्प्लोर कर सकते हैं. 

अपने फेवरेट AI चैटबॉट से पूछें सवाल 

WABetainfo के मुताबिक, इस फीचर को बीटा Android 2.24.15.10 वर्जन में देखा गया है. वॉट्सऐप के इस फीचर को लेकर अंदाजा लगाया जा रहा है कि ये वॉट्सऐप एक्टर्नल क्रिएटर्स को अपने एआई चैटबॉट्स क्रिएट देने की सुविधा दे सकता है. इस नये फीचर से यूजर्स का एक्सपीरियंस शानदार होने वाला है क्योंकि इसमें यूजर्स अपने फेवरेट चैटबॉट से अलग-अलग तरह के सवाल पूछ सकते हैं.

जानकारी के मुताबिक, वॉट्सऐप का यह एआई फीचर जल्द रोलआउट किा जा सकता है. बीटा टेस्टिंग होने के बाद ही कंपनी इस फीचर के स्टेबल वर्जन को ग्लोबल यूजर्स के लिए रोलआउट करेगी. 

यह भी पढ़ें:-

24GB डाटा, OTT एक्सेस और Unlimited कॉलिंग, Jio के इस Annual प्लान में मिल रहे अनगिनत फायदे 



Source link