ऐसे पढ़ सकते हैं WhatsApp पर डिलीट हुए मैसेज, कोई भी नहीं बना पाएगा बेवकूफ

How To Read Whatsapp Deleted Message: देश में व्हाट्सऐप को सबसे ज्यादा इस्तेमाल किया जाता है. व्हाट्सऐप पर कई फीचर्स मौजूद हैं जो सेंडर और रिसीवर के लिए फायदेमंद होते हैं. वहीं कई बार देखने को मिला है कि व्हाट्सऐप पर कोई मैसेज सेंड करके डिलीट कर दिया जाता है जो पढ़ने वाले को पता नहीं चलता है कि आखिर क्या मैसेज भेजा गया था. लेकिन क्या आपको पता है कि व्हाट्सऐप (Whatsapp) पर डिलीट हुए मैसेज को पढ़ना बेहद आसान है. जी हां, दरअसल आप भी कुछ स्टेप को फॉलो करके व्हाट्सऐप पर डिलीट हुए मैसेज को पढ़ सकते हैं.

ऐसे पढ़ सकते हैं डिलीट हुए मैसेज

आपकी जानकारी के लिए बता देंकि वॉट्सऐप के डिलीट हुए मैसेज को पढ़ना आसान है. इसके लिए सबसे पहले आपको अपने स्मार्टफोन की सेटिंग में जाना होगा. इसके बाद यहां पर आपको नोटिफिकेशन का विकल्प दिखाई देगा. इसी ऑप्शन पर क्लिक करना है. क्लिक करते ही आपको मोर या एडवांस सेटिंग के ऑप्शन पर क्लिक करें. इसके बाद आपको यहां पर नोटिफिकेशन हिस्ट्री का ऑप्शन दिखाई देगा जिसे क्लिक करना है. जैसे ही आप यहां पर क्लिक करेंगे, आपको सारे डिलीट हुए मैसेज दिखाई देंगे.

बता दें कि व्हाट्सऐप पर डिलीट हुए मैसेज को देखने के लिए आपको ऐप पर वॉट्सऐप नोटिफिकेशन का ऑप्शन इनेबल करके रखना होगा. वहीं अगर ये ऑप्शन इनेबल नहीं है तो आप डिलीट हुए मैसेज नहीं पढ़ पाएंगे.

जानकारी के लिए बता दें कि डिलीट हुए मैसेज आप इसलिए पढ़ पाते हैं क्योंकि जब आप वॉट्सऐप मैसेज की नोटिफिकेशन ऑन करके रखते हैं तो मैसेज आते ही आपके नोटिफिकेशन में उस मैसेज की भी नोटिफिकेशन आता है. इसीलिए जब आप अपने फोन में नोटिफिकेशन हिस्ट्री को चेक करते हैं तो आपको यहां पर डिलीट हुए मैसेज भी दिखाई दे जाते हैं.

व्हाट्सऐप जल्द ला रहा नया फीचर

व्हाट्सऐप अपने यूजर्स के बेहतर एक्सपीरियंस के लिए जल्द ही एक नया फीचर लाने वाला है. बता दें कि WhatsApp का नया फीचर आपकी प्राइवेसी को और मजबूत कर देगा. इसके साथ ही ये नया फीचर Block unknown account messages के नाम से लॉन्च किया जाएगा. इस नए फीचर के आने के बाद आपके अकाउंट की प्राइवेसी और भी मजबूत हो जाएगी.

यह भी पढ़ें:

27 अगस्त को एंट्री मारेगा Vivo का नया स्मार्टफोन, 3D कर्व्ड AMOLED डिस्प्ले के साथ मिलेगा 50MP का कैमरा

Source link