Whatsapp New Feature: व्हाट्सऐप देश में मैसेजों का आदान प्रदान करने के लिए काफी इस्तेमाल किया जाता है. व्हाट्सऐप के दुनियाभर में करोड़ों यूजर्स हैं जिनके लिए मेटा कई फीचर्स को रोलआउट करता रहता है. ऐसे में हालही में व्हाट्सऐप में एक नया फीचर ऐड किया गया है. दरअसल, ग्रुप डिस्क्रिप्शन फीचर (Group Description Feature) क्म्युनिटीज का हिस्सा बन गया है. इस फीचर की मदद से अब यूजर्स को ग्रुप जॉइन करने से पहले ही उसके बारे में जानकारी प्राप्त हो जाएगी.
Whatsapp को मिला नया फीचर
दरअसल, व्हाट्सऐप को मिलने वाले अपडेट्स की जानकारी देने वाला प्लेटफॉर्म WABetaInfo ने बताया कि ग्रुप डिस्क्रिप्शन फीचर को अब सभी यूजर्स के लिए रोलआउट किया जा रहा है. वहीं बता दें कि यह नया बदलाव iOS वर्जन 24.16.75 में देखा गया है.
📝 WhatsApp for iOS 24.16.75: what’s new?
WhatsApp is widely rolling out a feature to prompt group descriptions for communities to everyone!https://t.co/8tOIfbSPpP pic.twitter.com/0fYRoqzdUR
— WABetaInfo (@WABetaInfo) August 11, 2024
ऐसे काम करेगा ये फीचर
अब इस नए फीचर के काम करने के बारे में बताएं तो पहले लोगों को ग्रुप में जोड़ने पर यह पता नहीं चल पाता था कि ग्रुप का मोटो क्या है और यह किस लिए बनाया गया है. वहीं अब इस नए फीचर के आने के बाद किसी भी व्यक्ति को ग्रुप में जोड़ने से पहले उसे ग्रुप का डिस्क्रिप्शन मिल जाएगा. इससे व्यक्ति समझ सकेगा कि उसे ग्रुप में ऐड होना है या नहीं.
इन यूजर्स को मिला फायदा
जानकारी के लिए बता दें कि फिलहाल यह नया ग्रुप डिस्क्रिप्शन फीचर को iOS ऐप वर्जन में शुरू किया गया है. ऐसे में एप्पल के यूजर्स व्हाट्सऐप को अपडेट करके इस नए फीचर का लाभ उठा सकते हैं. वहीं अन्य यूजर्स के लिए यह फीचर अगले सप्ताह तक शुरू किया जा सकता है.
ऐसे में इस फीचर के आने से यूजर्स को अब ग्रुप में एक्टिव और उसके मकसद के बारे में पहले से ही पता चल सकेगा. इससे वह अपने अनुसार ग्रुप में ऐड होना चाहते हैं या नहीं, इसका फैसला कर सकते हैं. वहीं मेटा व्हाट्सऐप में प्रोफाइल पिक्चर को एनिमेटेड अवतार के लिए भी एक नया फीचर तैयार कर रहा है जिसे जल्द ही सभी यूजर्स के लिए लागू किया जा सकता है.
यह भी पढ़ें:
Instagram में मिलेगा स्नैपचैट वाला फीचर, जानें कैसे करेगा काम