WhatsApp Upcoming Feature: पॉपुलर इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप WhatsApp समय समय पर अपने यूजर्स के लिए नए अपडेट लाता रहता है. यूजर्स की सहूलियत के लिए कंपनी ने फिर एक बार नया फीचर जोड़ा है. WhatsApp का नया फीचर अब यूजर्स को जरूरी मैसेज भूलने नहीं देगा. वॉट्सऐप ने अपने करीब 4 बिलियन यूजर्स के लिए तगड़ा फीचर पेश किया है. इस फीचर का नाम Message reminders, जिससे जरूरी मैसेज का पता चल जाएगा. आइए, इसके बारे में डिटेल में जानते हैं.
अनरीड मैसेज को कराएगा रिमाइंड
वॉट्सऐप का Message reminders फीचर्स यूजर्स को उन मैसेज का रिमाइंड कराएगा जो उन्होंने अभी तक पढ़ा नहीं है. पहले यह रिमाइंडर फीचर सिर्फ स्टेटस अपडेट के लिए उपलब्ध था. हालांकि, ये फीचर अभी कुछ ही यूजर्स के लिए रोलआउट किया गया है. लेकिन टेस्टिंग के बाद इसे सभी यूजर्स के लिए रोलआउट किया जाएगा.
📝 WhatsApp beta for Android 2.24.25.29: what’s new?
WhatsApp is rolling out a reminder notification feature for chat messages, and it’s available to some beta testers!https://t.co/Ap4vjMlHQy pic.twitter.com/d2rPRVrSbM
— WABetaInfo (@WABetaInfo) December 7, 2024
WABetainfo ने शेयर की जानकारी
WABetainfo की लेटेस्ट रिपोर्ट में खुलासा हुआ है कि Message reminders फीचर को Google Play Store पर मौजूद लेटेस्ट WhatsApp beta for Android 2.24.25.29 update पर स्पॉट किया गया है. ऐसे में यूजर्स को अनरीड मैसेज के लिए भी रिमाइंडर मिलेगा. WABetainfo ने इस नए फीचर का स्क्रीनशॉट भी शेयर किया है.
कैसे कर सकते हैं इसका इस्तेमाल
Message reminders में यूजर्स को सेटिंग में अब अब रिमाइंडर का टॉगल मिलेगा. टॉगल को इनेबल करने पर आपको वॉट्सऐप के अनरीड मैसेज और स्टेटस का रिमाइंडर मिलेगा. यह टॉगल यूजर्स के लिए पहले भी उपलब्ध था. हालांकि, ये केवल स्टेटस रिमाइंडर के लिए काम करता है. ये फीचर आने से लोगों का मैसेज मिस नहीं होगा.
ये भी पढ़ें-