Whatsapp in old iPhones: WhatsApp जल्द ही कुछ पुराने iPhone मॉडल पर काम करना बंद कर देगा. एक रिपोर्ट के अनुसार, 5 मई 2025 से WhatsApp को चलाने के लिए iOS 15.1 या उससे नया वर्जन अनिवार्य होगा. इसका मतलब है कि जो iPhone यूजर्स iOS 12.5.7 से ऊपर का अपडेट नहीं कर सकते, उन्हें WhatsApp चलाने के लिए या तो नया डिवाइस लेना होगा या मौजूदा डिवाइस को बदलना होगा.
कौन से iPhones होंगे प्रभावित?
WABetainfo की रिपोर्ट के अनुसार, यह बदलाव केवल उन iPhones को प्रभावित करेगा जो iOS 15.1 या उसके ऊपर अपडेट नहीं कर सकते. जिन उपयोगकर्ताओं के पास पहले से iOS 15.1 या उससे नया वर्जन है, उन्हें कोई परेशानी नहीं होगी.
WhatsApp to drop support for older iOS versions and iPhone models starting May 2025!
WhatsApp will stop supporting versions older than iOS 15.1 affecting users with iPhone 5s, iPhone 6, and iPhone 6 Plus.https://t.co/rp77DJ7h27 pic.twitter.com/isliFb4mo8
— WABetaInfo (@WABetaInfo) December 2, 2024
अभी WhatsApp iOS 12 और उससे ऊपर के वर्जन को सपोर्ट करता है. लेकिन आगामी अपडेट के बाद यह केवल iOS 15.1 या उससे नए वर्जन पर ही चलेगा. प्रभावित उपयोगकर्ताओं को तैयारी के लिए WhatsApp ने पांच महीने का समय दिया है. इस दौरान वे अपना डिवाइस अपडेट कर सकते हैं या ऐसा विकल्प चुन सकते हैं जो नए iOS वर्जन को सपोर्ट करता हो.
प्रभावित iPhone मॉडल
रिपोर्ट के मुताबिक, iPhone 5s, iPhone 6 और iPhone 6 Plus इस बदलाव से प्रभावित होंगे. ये iPhones 10 साल पहले लॉन्च हुए थे, इसलिए इन मॉडलों पर WhatsApp चलाने वाले उपयोगकर्ताओं की संख्या बहुत कम होने की उम्मीद है. जिनके पास नए iPhone मॉडल हैं और जिनका iOS 15.1 से पुराना वर्जन है, वे iPhone की Settings > General > Software Update में जाकर अपना डिवाइस अपडेट कर सकते हैं.
WhatsApp ऐसा क्यों कर रहा है?
WABetainfo का कहना है कि पुराने iPhones के लिए सपोर्ट बंद करने का मुख्य कारण iOS के नए वर्जन में उपलब्ध उन्नत तकनीकों और APIs का उपयोग करना है. नए iOS वर्जन में अपडेटेड फीचर्स और टेक्नोलॉजी होती है, जो WhatsApp को नए फीचर्स विकसित करने और अपने ऐप को बेहतर बनाने में मदद करती है. पुराने वर्जन को सपोर्ट बंद करके, WhatsApp अपने उपयोगकर्ताओं को एक बेहतर अनुभव प्रदान कर सकता है और उन फीचर्स को लागू कर सकता है जो पुराने ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ संगत नहीं हैं.
इसके अलावा, ऐसा माना जा रहा है कि WhatsApp ने पुराने iOS वर्जन पर एक्टिव यूजर्स की संख्या का विश्लेषण किया होगा. आंकड़ों के आधार पर यह निर्णय लिया गया है कि बहुत कम यूजर्स पुराने वर्जन पर निर्भर हैं. इस प्रकार, WhatsApp अब नए iOS वर्जन पर फोकस करते हुए अपने अधिकांश यूजर्स को बेहतर सुविधाएं देने की दिशा में काम कर सकता है.
यह भी पढ़ें:
Oppo Find X8 Series की पहली सेल आज, मिलेगा इतना डिस्काउंट, जानें फीचर्स