किस कारण iPhone होते हैं महंगे! ऐसा क्या है जो एंड्रॉइड वालों को नहीं मिलता

iPhone: एप्पल (Apple) आज अपना लेटेस्ट फोन आईफोन 16 सीरीज (iPhone 16 Series) को लॉन्च करने वाली है. बता दें कि कंपनी हर साल अपने नए आईफोन को सितंबर या अक्टूबर में लॉन्च करती है. आईफोन की कीमत एंड्रॉयड फोन्स से काफी ज्यादा होती है. लेकिन क्या आपको पता है कि इनके इनते महंगे होने के पीछे क्या कारण है? आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि किन कारणों से आईफोन इतना महंगा होता है और ऐसा क्या है जो एंड्रॉयड यूजर्स को नहीं मिल पाता है.

मिलता है बेस्ट परफॉर्मेंस

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि एप्पल ने पूरी दुनिया में अपनी एक बेहतरीन मार्केट बना ली है. इसके पीछे का कारण फोन का परफॉर्मेंस है जिसकी वजह से आईफोन यूजर्स फोन को ज्यादा पसंद करते हैं. एपल के आईफोन में सालों-साल फास्ट परफॉर्मेंस बना रहता है. इनमें यूज होने वाले A-सीरीज चिप बहुप पॉवरफुल माना जाता है. इनहाउस चिप होने के कारण आईफोन आसानी से हैवी टास्क हैंडल कर लेते हैं.

सिक्योरिटी और प्राइवेसी

आज के युग में सबसे मुख्य चीज होती है प्राइवेसी और सिक्योरिटी. एप्पल आईफोन अपनी बेहतरीन सिक्योरिटी और प्राइवेसी के लिए जाने जाते हैं. इसी वजह से आईफोन को यूजर्स एंड्रॉयड से ज्यादा पसंद करते हैं. इसके अलावा आईफोन को हैक करना भी काफी मुश्किल होता है, एपल जितना सेफ्टी का दावा करता है वह इनके आईफोन में दिखता भी है. इतना ही नहीं आईफोन में मैलवेयर की एंट्री करवाना भी मुश्किल है.

शानदार डिजाइन

एंड्रॉयड फोन्स के मुकाबले एप्पल आईफोन का डिजाइन भी काफी यूनिक और स्टाइलिश होता है. यह भी एक कारण है आईफोन एंड्रॉयड से ज्यादा मंहगे होते हैं. क्योंकि इन्हें बनाने में खास तरह के मैटेरियल का इस्तेमाल किया जाता है. जिसके कारण ये काफी मजबूत होते हैं. इनकी बॉडी को कई मैटरियल से तैयार किया जाता है. इसी वजह से आईफोन की कीमत एंड्रॉयड फोन्स के मुकाबले ज्यादा होती है.

यह भी पढ़ें:

8GB RAM और 4200mAh की बैटरी के साथ लॉन्च हुआ Motorola Razr 50 फ्लिप फोन, जानें फीचर्स और कीमत

Source link