Tariff Plans For Keypad Phone Users: क्या जो लोग स्मार्टफोन का इस्तेमाल नहीं करते यानी नॉन स्मार्टफोन का इस्तेमाल करने वाले लोगों को राहत देने के लिए क्या सरकार या दूर संचार कंपनियों किसी तरह का विशेष प्लान जारी करने पर कोई चर्चा कर रही है. इस सवाल के जवाब में केंद्रीय दूरसंचार मंत्रालय ने साफ कह दिया है कि फिलहाल ऐसी किसी योजना पर काम नहीं चल रहा, ना ही सर्विस प्रोवाइडर को किसी तरह का निर्देश जारी किया गया.
सरकार ने दिया जवाब
लोकसभा में पूछे गए सवाल में यही पूछा गया था कि हमारे देश में बहुत सारे उपभोक्ता ऐसे भी है जो स्मार्टफोन का इस्तेमाल नहीं करते और ना ही उनको किसी तरह से डाटा या अन्य सुविधाओं की जरूरत होती है, क्या ऐसे उपभोक्ताओं के लिए विशेष टैरिफ प्लान जारी करने को लेकर कहीं कोई चर्चा हुई है या नहीं? इसी सवाल के जवाब में केंद्रीय दूर संचार मंत्रालय ने जवाब देते हुए कहा कि फिलहाल ऐसी किसी योजना पर कोई काम नहीं हो रहा.
केंद्रीय दूरसंचार मंत्रालय के सवाल जवाब का मतलब साफ है स्मार्टफोन धारक और नॉन स्मार्टफोन धारक सभी के लिए जो मोबाइल टैरिफ चले आ रहे हैं उसी तरह चलते रहेंगे. यानी कि अगर आप स्मार्टफोन का इस्तेमाल नहीं कर रहे और नॉर्मल (keypad) फोन इस्तेमाल कर रहे हैं तो भी आपके लिए अलग से टैरिफ प्लान लाने पर फिलहाल विचार नहीं हो रहा.
कुछ महीने पहले बढ़ी थी प्लान्स की कीमतें
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि देश में प्राइवेट टेलिकॉम कंपनियों ने कुछ समय पहले रिचार्ज प्लान्स की कीमतों में बढ़ोतरी की थी. इस बढ़ोतरी के बाद से ही लोग सरकारी टेलिकॉम कंपनी बीएसएनएल (BSNL) की ओर सिफ्ट होना शुरू हो गए थे. बता दें कि बीएसएनएल देश में काफी तेजी से अपने नेटवर्क का विस्तार कर रही है. माना जा रहा है कि कंपनी 2025 के अंत तक कंपनी देश में 5G सर्विस की भी शुरूआत कर सकती है.
यह भी पढ़ें:
ये हैं दुनिया के सबसे ज्यादा बिकने वाले Smartphones! नंबर 1 पर यह मॉडल, जानें डिटेल्स