Video: टी20 विश्व कप खेलने पहुंची महिला टीम, एयरपोर्ट मिला ‘बाहुबली’ स्टार

नई दिल्ली. भारतीय महिला क्रिकेट टीम आईसीसी टी20 विश्व कप खेलने के लिए दुबई पहुंच चुकी है. बुधवार को कप्तान हरमनप्रीत कौर के साथ पूरी टीम इस मेगा टूर्नामेंट को जीतने के इरादे से पहुंची. एयरपोर्ट पर टीम को सरप्राइज मिला जब बाहुबली सुपर स्टार राणा दग्गुबाती से उनकी मुलाकात हुई. बीसीसीआई ने एक वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में वो टीम के खिलाड़ियों को शुभकामनाएं देते नजर आ रहे हैं.

भारतीय महिला टीम टी20 विश्व कप 2024 के लिए बुधवार, 25 सितंबर को दुबई पहुंची. उनके पहुंचने पर अभिनेता राणा दग्गुबाती ने उनका खास तौर पर स्वागत किया. बाहुबली, गाजी अटैक और अन्य जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्मों में अपनी एक्टिटंग का लोहा मनवाने वाले धुरंधर का वीडियो बीसीसीआई ने शेयर किया है.



Source link