नई दिल्ली. दुनिया में इंटरनेट विस्तार होने से बैंकिंग सुविधाओं का यूज करना आसान हो गया है. हालांकि अब भी दुनिया के ऐसे कई देश हैं, जहां एक बड़ी आबादी बैंकिंग सुविधाओं की पहुंच से दूर है. हाल ही में वर्ल्ड ऑफ स्टेटिस्टिक्स (World of Statistics) ने Merchant Machine, 2021 के हवाले से सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर दुनिया के उन देशों की लिस्ट जारी की है जहां सबसे ज्यादा लोग बैंकिंग सुविधाओं से वंचित हैं. इस लिस्ट में टॉप-5 देशों में मोरक्को, वियतनाम, मिस्र, फिलीपींस और मेक्सिको शामिल हैं.
वर्ल्ड ऑफ स्टेटिस्टिक्स की लिस्ट में पहले नंबर पर मोरक्को है. इस अफ्रीकी देश में 71 फीसदी लोग बैंकिंग सुविधाओं से वंचित हैं. वहीं वियतनाम में 69 फीसदी, मिस्र में 67 फीसदी, फिलीपींस में 66 फीसदी और मेक्सिको में 63 फीसदी आबादी फॉर्मल के पास बैंकिंग एक्सेस नहीं है.
World’s most unbanked countries (adult unbanked population):
Morocco: 71%
Vietnam: 69%
Egypt: 67%
Philippines: 66%
Mexico: 63%
Nigeria: 60%
Peru: 57%
Colombia: 54%
Indonesia: 51%
Argentina: 51%
Kenya: 44%
Romania: 42%
Kazakhstan: 41%
…— World of Statistics (@stats_feed) July 6, 2024