सरकारी कंपनियां बेचने का सुझाव तो आपका था, सिंधिया के सवाल पर कांग्रेस सांसद का जवाब

नई दिल्ली. आज संसद में कांग्रेस सदस्य शफी परम्बिल द्वारा लाए गए एक प्राइवेट बिल पर बहस के दौरान कांग्रेस और बीजेपी के नेता आपस में भिड़ गए. इस बिल में हवाई किराए को रेग्युलेट करने के लिए एक कमिटी के गठन की मांग की गई थी. इसी पर चर्चा के दौरान बीजेपी के सांसद निशिकांत दुबे ने कहा कि कांग्रेस के समय में लिए एयरलाइंस इंडस्ट्री से जुड़े कई गलत कानून बनाए गए थे. उन्होंने कहा कि इसकी वजह से आगे आने वाली सरकार के हाथ बंध गए और वे किरायों को लेकर कुछ कर नहीं पाई.

इसके बाद जब कांग्रेस के एक सांसद गुरजीत सिंह औजला की बोलने की बारी आई तो उन्होंने निशिकांत दुबे के इस बयान पर निशाना साधते हुए कहा कि 10 साल से आप सत्ता में थे, आपने वह गलतियां क्यों नहीं सुधारी जो कांग्रेस ने की थी. औजला ने कहा कि एयरपोर्ट्स को प्राइवेट कंपनियों को बेच दिया गया है.

ये भी पढ़ें- बेचने वाले 1 हो या 10, इससे ज्यादा हुई प्रॉपर्टी की वैल्यू तो भरना पड़ेगा 1 परसेंट TDS

औजला और सिंधिया की बहस
औजला ने अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए कहा, “सारे देश के पब्लिक सेक्टर यूनिट बेचक पूरे देश का प्राइवेट कर दिया गया. एयरपोर्ट की जो बात हो रही है, सारे अदानी के पास है…रेलवे के ऊपर लिखा है अदानी रेलवे.” इसी पर बीजेपी नेता और केंद्र सरकार में मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा, “बेचने का काम तो इन्होंने (कांग्रेस) ने ही शुरू किया था 2006 में. अब चिट भी मेरी और पट भी मेरी नहीं चलेगी.” इसके बाद औजला ने कहा, “सर, आप साथ ही थे उस समय, आपने तो बताया था…सिंधिया जी आपने सजेस्ट किया था.”

बिल को बीजेपी सांसद का समर्थन
कांग्रेस सदस्य शफी परम्बिल द्वारा लाए गए इस बिल को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के सांसद भर्तृहरि महताब से भी समर्थन मिला है. बिल पर चर्चा में भाग लेते हुए महताब ने कहा कि इस बिल को पारित किए जाने की जरूरत है.

Tags: Airline News, Business news, Jyotiraditya Scindia

Source link