Youtube Games: अगर आप भी YouTube पर गाने सुनते हुए , मूवी या वीडियो देखते हुए बोर हो गए हैं तो अब आप यूट्यूब पर गेम भी खेल सकते हैं. यूट्यूब ने इस फीचर को रोल आउट करना स्टार्ट कर दिया है. दरअसल YouTube अपने ‘Playables’ फीचर को Android, iOS और Web प्लेटफार्म पर रोल आउट कर रहा है. पिछले साल यूट्यूब ने इसकी टेस्टिंग स्टार्ट की थी और अब कंपनी इस फीचर को रोल आउट करना शुरू कर रही है. अपडेटेड Playables यूजर्स को YouTube ऐप के अंदर ही काफी सारी लाइट गेम्स का लुत्फ़ उठाने का मौका देगी. यह गेम्स मजेदार और इंटरैक्टिव तरीका है जो यूजर्स के लिए एंटरटेनमेंट ऑफरिंग्स को बढ़ाता है. आइए, इसके बारे में थोड़ा और जानते हैं.
YouTube Playables, यूट्यूब द्वारा दी जाने वाली एक नई सुविधा है, जो यूट्यूब के अंदर ही इंटीग्रेटेड है. यह यूजर्स को Free to Play, Light Games ऑफर करता है. ये गेम्स YouTube Mobile App और Desktop Web वर्जन में उपलब्ध है. इसका मतलब इसके लिए किसी और ऐप को डाउनलोड या इनस्टॉल करने की ज़रुरत नहीं है.
YouTube Playables में 75 से ज्यादा गेम्स
फिलहाल YouTube Playables में 75 से ज्यादा गेम्स हैं, जिसे लोगों की अलग अलग चॉइस को ध्यान में रखते हुए यूट्यूब ने इसको कैटेगरीज में बांट दिया है. कुछ popular गेम्स जो अभी इसमें अवेलेबल है जैसे कि ‘एंग्री बर्ड्स शोडाउन’, कट द रोप, और ट्रिविया ट्रैक जैसी गेम्स शामिल हैं. गेम्स को एक्शन, ब्रेन एंड पजल, आरपीजी एंड स्ट्रेटेजी, स्पोर्ट्स आर्केड और सिम्युलेशन जैसी अलग अलग कैटेगरी में बांटा गया है.
अब बात करते हैं इसको एक्सेस करने की तो आप इन गेम्स को यूट्यूब होम पेज पर एक डेडिकेटेड करौसेल में देख सकते हैं. यह सुविधा नए प्लेएबल्स डेस्टिनेशन पेज के माध्यम से भी उपलब्ध होगी, जिसे पॉडकास्ट हब के तहत एक्स्प्लोरर मेनू के जरिए एक्सेस किया जा सकता है.
मिलेंगे ये कंट्रोल्स
हर गेम के इंटरफ़ेस में म्यूट करना अनम्यूट करना, गेम को सेव करना और ओवरप्ले मेनू के जरिए अन्य ऑप्शन तक पहुंचने के लिए कंट्रोल्स मिलते हैं. यूट्यूब प्रीमियम यूजर्स के लिए गेम ऑडियो म्यूट होने पर भी वीडियो बैकग्राउंड में चलते रह सकते हैं, जबकि नॉन प्रीमियम यूजर्स को डिफ़ॉल्ट रूप से गेम ऑडियो को एक्सपीरियंस करना होगा.
इन देशों में हुआ रोलआउट
फिलहाल यूट्यूब playables USA, Great Britain, Canada और Australia में कुछ यूजर्स के लिए एक्सपेरिमेंटल पर्पज के लिए सिर्फ कुछ लोगों के लिए रोल आउट किया गया है. आगे आने वाले महीनो में काफी सारे यूजर्स तक यह ऐप पहुंचा दी जाएगी. शुरुआत में ये सबके मोबाइल फ़ोन पर Playables सेक्शन नहीं दिखेगा पर फिर भी कुछ लोग हर गेम के लिए यूनिक Shareable लिंक के माध्यम से इन्हे एक्सेस कर पाएंगे.
इन गेम्स को खेलने के लिए यूजर को अपने मोबाइल फ़ोन YouTube ऐप का लेटेस्ट वर्जन और सपोर्टेड डिवाइस की जरुरत है और ऐप के साथ आपको बस इंटरनेट कनेक्शन की जरुरत पड़ेगी.
ये भी पढ़ें-
Apple से पहले गूगल ने लॉन्च किया Google Pixel 9, क्या मिलेगा फायदा?